गुरुवार, 7 फ़रवरी 2013

मैं संशयवादी (Agnostic ) हूं।
मुझे नहीं पता कि कोई विचारपूर्ण सृष्टिकर्ता है
या यह सब संयोग से हुआ।
जब हम प्रकृति को देखते हैं और किस जटिलता से सारे जीव एक-दूसरे पर निर्भर हैं,
तो इसकी खालिस प्रतिभा को देखकर भरोसा होने लगता है कि हम किसी वृहत अभिकल्प का हिस्सा हैं।
दूसरी तरफ लगता है कि सृष्टिकर्ता ऐसा कितना विचारपूर्ण है
कि उसने बुराई और दुख और कष्ट और मृत्यु भी रची?
अगर उसके पास ऐसी अलौकिक शक्तियां थीं तो उसने तनिक खुशहाल दुनिया क्यों नहीं बनाई?